रविवार, 29 मार्च 2009

क़ब्रगाह


कितने लोग दफ़न हुए इस ज़मीन में
कितने घर और कितने मुल्क....
तबसे ...जबसे यह ज़मीन बनी है!

....उनकी कब्रगाह पर ही तो बसी हुई हैं
सारी बस्तियाँ
हमारे घर....शहर....
दुकान...मकान...

उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम
एक और कब्रगाह बसाये हुए!!
................................................

चित्र गुगल सर्च इंजन से साभार
....................................................................

47 टिप्‍पणियां:

अविनाश वाचस्पति ने कहा…

सच कहूं तो

मन भी कब्रगाह ही है

विचारों की

आते कम हैं बाहर

अंदर दफन होते ज्‍यादा

मन का यही है कायदा



मन के विचार घर को

कोई और नाम दे दें क्‍या ?

पुरुषोत्तम कुमार ने कहा…

एक और अच्छी कविता पढ़ने को मिली। धन्यवाद।

विजय तिवारी " किसलय " ने कहा…

kavta padhi.
ummed hai aur achchhi rachnaayen is blog par padhne milengi.
-vijay

राज भाटिय़ा ने कहा…

बहुत ही सुंदर,
आप क धन्यवाद

रवीन्द्र दास ने कहा…

thodi jaldi nahi kar di aapne!

मीत ने कहा…

असली बस्ती तो वही है जहाँ अंतिम में जाकर सब बस जाते हैं... ये दुनिया तो ही असल में कब्रगाह है... जहाँ हर रोज कितने ही सपने सीने में दफ़न हो जाते हैं...
सुंदर रचना...
मीत

दिगम्बर नासवा ने कहा…

बहुत खूब, सत्य् को कितनी आसानी से कह दिया, सच में यह पृथ्वी एक कब्र गाह ही है, हम सब एक कब्र पर ही चल रहे हैं
आपने जिंदगी को बहुत करीब से देखा है बहुत ही सार्थक लिखा है.

अमिताभ श्रीवास्तव ने कहा…

ham jisko panaahgaah kahte he asal me vo kbragaah hi to he..
shbdo ke jariye jis andaaz me aapne apni baat kahi vah behtreen he..
hamara man, vichaar, soch sabkuchh ek drashti me kbragaah ke aaspaas mndrata rahta he..kuchh bhi naya nahi he ynha tak ki jivan bhi naya nahi he..ek ke baad ek jivan ki kabra par khade ham naye naye jivan ko jeete rahte he..

पूनम श्रीवास्तव ने कहा…

Sandhya ji ,
apkee kavitayen itne kam shabdon kee hone ke bavjood bahut kuchh sochne ko vivash kar detee hain....bahut sarthak kavita.
Poonam

Sushil Kumar ने कहा…

सचमुच हम जिस धरती पर खड़े हैं वह एक नये कब्रगाह में तब्दील हो रही है। संवेदनायुक्त कविता।

Asha Joglekar ने कहा…

बहुत सुंदर । घुटन में डीता हुआ इन्सान जिंदा लाश ही तो है ।

सुशील छौक्कर ने कहा…

सच में बहुत बेहतरीन। हिला सा दिया।

kumar Dheeraj ने कहा…

इस जमीन की अहमियत आप जानती है लेकिन इसे कम लोग जानते है । यह जमीन सारी दुनिया का बोझ उठाए हुए है । औऱ यह भी सही है कि इस जमीन पर लोग बसे है जहां कब्रगाह है । बहुत अच्छी लेखनी शुक्रिया

vishnu sah ने कहा…

Kitni gehri baat kahi aapne.
उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम
एक और कब्रगाह बसाये हुए!!

Sach upar bhi kabr hai aur niche bhi.

Mumukshh Ki Rachanain ने कहा…

बस्तुतः, अंततः इस शरीर का होना तो मिट्टी ही है, चाहे जला कर, चाहे दफना कर.
इस मिट्टी को अपनी नज़रों से कोई भी नाम दिया जा सकता है...........
मसलन......
भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका. अमरीका आदि, आदि...,
दिल्ली. कलकत्ता, मुंबई, जयपुर, वगैरह, वगैरह......,
दिया,दियाली,मटका, सुराही, खिलौने, कीचड़, इत्यादि...........
स्वर्ग, नरक जैसा भी............
कब्रगाह, शमशान भी तो.................

फिर....
जहाँ पूरी जिन्दगी दो-चार करनी हो,
तीन-तेरह करानी हो,
दो का चार करने की फिराक में रहना हो,
दो-चार घड़ी भी सकून न मिलना हो,
सठियाना हो,
अंततः एक दिन नौ-दो-ग्यारह होना हो,
उसे अपनी श्रद्धा अनुसार कर्म भूमि, कुकर्म भूमि, सुकर्म भूमि ही कहें तो क्या बुरा है.................

चन्द्र मोहन गुप्त

कडुवासच ने कहा…

... बेहद प्रभावशाली रचना, सत्य का प्रस्तुतिकरण रचना के माध्यम से अत्यंत प्रसंशनीय है।

Dr. Ajay Shukla ने कहा…

Gambhir rachna.Zinda lash ke saman hi to ban gaye hai hum.

manu ने कहा…

कितने लोग दफ़न हुए इस ज़मीन में
कितने घर और कितने मुल्क....
तबसे ...जबसे यह ज़मीन बनी है!


सुंदर,,,
बच्चन की एक पंक्ति याद आ गयी,,,,,

कितनी इच्छाएं हर जाने वाला छोड़ यहाँ जाता है,,
कितने अरमानो की बनकर , कब्र कड़ी है मधुशाला
खूब,,,,,,,,,,,

अभिन्न ने कहा…

sandhya ji आज आपकी यह कविता पढ़ी,सवेदनाओं से भरी हुई,ओर एक अकाट्य सत्य को प्रस्तुत करती हुई ,आपने सही कहा

....उनकी कब्रगाह पर ही तो बसी हुई हैं
सारी बस्तियाँ
हमारे घर....शहर....
दुकान...मकान...

बेनामी ने कहा…

sundar abhivyakti

mark rai ने कहा…

जिस धरती पर खड़े हैं वह एक नये कब्रगाह में तब्दील हो रही है....plz save it..defenately we can do it...

Alpana Verma ने कहा…

उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम
एक और कब्रगाह बसाये हुए!!


गहरे भाव लिए हुई रचना.

hempandey ने कहा…

'उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम
एक और कब्रगाह बसाये हुए!!'

- इस सुन्दर अभिव्यक्ति के लिए साधुवाद.

बेनामी ने कहा…

Aise to main jalidi tippani nahin karta hoon par is kavita ko padhkar raha nahin gaya.Jitna likhun kam hai.Apna aur parichay den.

प्रदीप कांत ने कहा…

उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम
एक और कब्रगाह बसाये हुए!!

Achhche Bhav
.............

PN Subramanian ने कहा…

"उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम" क्या बात कही है. सुन्दर रचना. आभार.

शोभा ने कहा…

कितने लोग दफ़न हुए इस ज़मीन में
कितने घर और कितने मुल्क....
तबसे ...जबसे यह ज़मीन बनी है!
वाह बहुत अच्छा लिखती हैं आप। बधाई स्वीकारें।

द्विजेन्द्र ‘द्विज’ ने कहा…

आपका यह दार्शनिक अन्दाज़ बहुत ही उम्दा है.

बहुत ख़ूब.

अनुपम अग्रवाल ने कहा…

कब्रगाह के ऊपर बसी हुई कब्रगाह .
अगर सब यही सोचेँ तो बहुत सारी
खराबी इस दुनिया से हट जायेगी
और यह दुनिया रहने के लिये और अच्छी हो सकती है

अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा…

एक और कब्रगाह बसाये हुए!! पढ़ा, बधाई! समीक्षक ओम निश्चल ने आपकी पुस्तक " बना लिया मैं ने भी घोसला" की तरीफ़ की है…॥

अरविन्द श्रीवास्तव ने कहा…

एक और कब्रगाह बसाये हुए!! पढ़ा, बधाई! समीक्षक ओम निश्चल ने आपकी पुस्तक " बना लिया मैं ने भी घोसला" की तरीफ़ की है…॥

डा0 हेमंत कुमार ♠ Dr Hemant Kumar ने कहा…

उसी कब्रगाह पर खड़े हैं हम
एक और कब्रगाह बसाये हुए!!
बहुत बढ़िया पंक्तियाँ ..संध्या जी .आपकी कवितायेँ छोटी लेकिन बहुत कुछ कहने वाली हैं .
हेमंत कुमार

अवाम ने कहा…

अपने कम शब्दों में बहुत ही सुन्दर अभिव्यक्त किया है खुद को.

Kavi Kulwant ने कहा…

bahut khoob!

yashwant d. ने कहा…

kai patra patrikaon me aapki rachnayen pehle padh chuka hoon.aap blog par bhi upasthith hain yah jankar achcha laga.

Yashwant.

राग रसोई ने कहा…

सचमुच यही लगता है कि हम अपनी कब्र भी खुद ही खोद रहे हैं। कब्रगाह बसाना आदमी की नियति है।...फिर प्रकृति भी साथ क्‍यों न दे।

प्रदीप मानोरिया ने कहा…

saarthak भावो को उकेरती सुन्दर कविता
मेरी ब्लॉग जगत से लम्बी अनुपस्तिथि के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ

shama ने कहा…

Aapkee rachnape milee tippaniyan misaal hain ki, aapki kavita ek bemisal peshkash hai..isse aage kuchh kahun, itnee qabiliyat nahee rakhtee....

Apni sabhyatape likhi rachna bhee ek sangeen saty hai...jo baar, baar ujagar hota hai...aur ham use nazarandaaz karneke taurtareeqe eejaad karte rehte hain...

Arvind Gaurav ने कहा…

sahi likha hai aapne...... mera maanana hai ki har kisi ko sochne par majboor karegi.

गर्दूं-गाफिल ने कहा…

कब्र में जीना ,कब्र में मरना ,
कब्र में रहकर कब्र ही होना
सच कहते हो अब इन्सान कहाँ
भूत हुए सब ,अब विश्रांति कहाँ


लिखते रहिये ,शुभकामनायें

Dr. Amar Jyoti ने कहा…

बहुत ख़ूब!
'सब कहाँ कुछ लाला ओ गुल में नुमायां हो गईं
ख़ाक में क्या सूरतें होंगी कि पिन्हां हो गईं।'
ग़ालिब

अजित वडनेरकर ने कहा…

सशक्त भावाभिव्यक्ति...
बहुत अच्छा लगा आपकी कविताएं पढ़ कर।

Dev ने कहा…

विचारों की

आते कम हैं बाहर

अंदर दफन होते ज्‍यादा

मन का यही है कायदा

Man ki such me yahi kayda hai...nice poem..

Regards

kumar Dheeraj ने कहा…

हर पेस्ट करने के बाद यह जरूर सोचता हू कि संध्या जी ने नयी कोई रचना लिखी है या नही । आपकी रचना का इंतजार हमे हमेशा रहता है । बस यही इंतजार आज भी कर रहा हू । शुक्रिया

Rajat Narula ने कहा…

lajawab sunder savedansheel rachna hai...

Prakash Jain ने कहा…

bahut khoob.............
bahut hi gehrai wala vichaar hai....

umda rachna

संजय भास्‍कर ने कहा…

हमेशा की तरह आपकी रचना जानदार और शानदार है।